
सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान के तहत चला विशेष अभियान
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला केसीजी पुलिस की यातायात शाखा द्वारा दोपहिया वाहन चालकों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने हेलमेट की अनिवार्यता उसके उपयोग से होने वाले लाभ तथा दुर्घटनाओं में सिर की चोट से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली अधिकांश गंभीर चोटें सिर पर लगने से होती हैं और हेलमेट ही इसका सबसे प्रभावी सुरक्षा उपाय है। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के ध्येय वाक्य के साथ दोपहिया चालकों को नियमित रूप से हेलमेट पहनने स्वयं सुरक्षित रहने तथा अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया गया। यातायात शाखा ने बताया कि जिले में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रतिदिन चालानी कार्रवाई भी की जा रही है वहीं नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को पुलिस द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है। पुलिस टीम ने नागरिकों से अपील की कि वे सड़क पर सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और दोपहिया चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनकर स्वयं को दुर्घटना के जोखिम से बचाएं।