जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का प्रथम सम्मेलन आज

बतौर मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे रहेंगे उपस्थित
सत्यमेव न्यूज खैरागढ. जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का प्रथम सम्मेलन व पदभार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कल यानी 22 मार्च को दोपहर 2 बजे कलेक्टर कार्यालय के पीछे पॉलीटेक्नीक परिसर में सम्पन्न होगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे रहेंगे। जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष क्षेत्र क्रमांक 3 कटंगी से जिला पंचायत सदस्य प्रियंका खम्हन ताम्रकार व उपाध्यक्ष क्षेत्र क्रमांक 4 भूरभूसी से सदस्य विक्रांत सिंह के साथ ही सभी सदस्य कल अपना पदभार ग्रहण कर जिला पंचायत की कमान संभालेंगे। बता दे कि जिले में पहली बार हुए जिला पंचायत चुनाव में 10 में से 8 सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था 1 सीट पर निर्दलीय और कांग्रेस सिर्फ 1 सीट जीत पाई इस प्रकार जिला पंचायत चुनाव में भाजपा का दबदबा रहा। कल पदभार ग्रहण के साथ ही जिला पंचायत का कार्यकाल शुरू हो जाएगा, प्रशासनिक स्तर पर पदभार ग्रहण की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है।