जिला पंचायत की तीन सीट एसटी कोटा के लिये आरक्षित करने गोड़वाना महासभा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
32 प्रतिशत के आधार पर आदिवासी समाज ने की आरक्षण की मांग
जिपं क्षेत्र क्र.07 मुढ़ीपार को परिसीमन के प्रथम प्रकाशन के आधार पर यथावत रखने की मांग
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में 32 प्रतिशत के आधार पर जिला पंचायत की तीन सीट
एसटी कोटा आरक्षित करने तथा जिपं क्षेत्र क्र.07 मुढ़ीपार को परिसीमन के प्रथम प्रकाशन के आधार पर यथावत रखने की भी मांग को लेकर गोड़वाना गोंड महासभा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में समाज के प्रतिनिधियों ने बताया है कि सर्व आदिवासी समाज गोड़वाना गोंड महासभा के तत्वाधान में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अनुसूचित जनजाति वर्ग को 32 आरक्षण के आधार पर एसटी कोटा आरक्षित किया जाए जो नियमतः जिला पंचायत में 3 सीट होता है। जिला पंचायत क्षेत्र क्र.7 मुढ़ीपार के प्रथम प्रकाशन में 5 ग्राम पंचायत नवागांव कंवर, भरतपुर, परसाही, दैहान व करेला को जोड़ा गया था लेकिन अन्तिम प्रकाशन में इन 5 ग्राम पंचायत को मुढ़ीपार क्षेत्र से हटाकर अलग-अलग जिला पंचायत में जोड़ा गया है जिससे क्षेत्रवासी एवं सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश व्याप्त है। जिला पंचायत क्षेत्र क्र.7 मुढीपार, क्षेत्र क्र. 01 साल्हेवारा एवं क्षेत्र क्र. 02 पैलीमेटा जो कि आदिवासी एसटी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण एसटी कोटा आरक्षित किए जाने की मांग की गई है। उक्त मागों पर 4 दिवस के भीतर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर सर्वआदिवासी समाज एवं गोड़वाना गोंड महासभा उग्र आदोलन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जावाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।