रात्रिकालीन क्रिकेट का होगा रोमांच
विजेता टीम को मिलेगा 1 लाख का पुरस्कार
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी की रिपोर्ट खैरागढ़. खेल प्रेमियों के लिए गंडई में इस वर्ष सर्दियों की शामें और भी रोमांचक होने वाली हैं। प्रतिष्ठित जिला पंचायत कप 2025 का आगाज़ होने जा रहा है जिसमें रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट की रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। प्रतियोगिता का प्रवेश 20 नवंबर से 4 दिसंबर तक जारी रहा जबकि मुख्य मुकाबले 6 दिसंबर से शुरू होंगे। आयोजक मार्निंग क्लब गंडई ने बताया कि टूर्नामेंट इस बार दो वर्गों ओपन और ग्रामीण में खेला जाएगा। ओपन वर्ग के विजेता को 1 लाख रुपए जबकि द्वितीय स्थान वाली टीम को 50 हजार रुपए का आकर्षक पुरस्कार मिलेगा। ग्रामीण वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 30 हजार और द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपए निर्धारित किया गया है इसके साथ ही बेस्ट बॉलर, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट कीपर, बेस्ट फील्डर और बेस्ट कप्पर को भी विशेष सम्मान दिए जाएँगे। ओपन वर्ग की टीमों के लिए प्रवेश शुल्क 10,000 रुपए, और ग्रामीण टीमों के लिए 2,500 रुपए तय किया गया था। सभी मैच पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार कराए जाएंगे तथा अंपायर का निर्णय अंतिम माना जाएगा। आयोजकों ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और निष्पक्ष खेल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्रम के संरक्षक खम्हन ताम्रकार गंडई और सुधांशु यदु गंडई ने बताया कि गंडई व आसपास के क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यह आयोजन युवाओं को बड़ा मंच देने और उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास है। प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह है। रोजाना बड़ी संख्या में टीमें संपर्क कर पंजीयन करा रही थी। उम्मीद है कि इस वर्ष टूर्नामेंट में रिकॉर्ड भागीदारी होगी और कई नई प्रतिभाएँ भी सामने आएँगी।