जिला निर्माण के बाद खैरागढ़ में बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन हुआ प्रारंभ
10वीं व 12वीं बोर्ड की 1 लाख कॉपियां का होगा मूल्यांकन
रियासत कालीन प्रतिष्ठित बक्शी स्कूल को बनाया गया मूल्यांकन केंद्र
23 मार्च को ब्रीफिंग के बाद शुरू हुआ मूल्यांकन
संयुक्त संचालक सहित अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिला निर्माण के 2 साल बाद अंतत: खैरागढ़ में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ किया गया है. रियासतकाल से शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित रहे डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सह आत्मानंद स्कूल को केसीजी जिले का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है जहां 10वीं एवं 12वीं की 1 लाख कॉपियों का मूल्यांकन कार्य होगा. जिले में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए 23 मार्च को विद्यालय के विज्ञान भवन में ब्रीफिंग के बाद परीक्षार्थियों की कॉपियां का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया गया है. बीते 23 मार्च को संस्था के प्राचार्य आरएल वर्मा सहित अध्यापकों की उपस्थिति में मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने को लेकर ब्रीफिंग हुई इसके बाद मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ किया गया. मूल्यांकन का कार्य प्रतिदिन सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक किया जा रहा है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी परीक्षा 2024 के लिए जिला मुख्यालय के बख्शी स्कूल को केंद्र बनाया गया है. हाई स्कूल परीक्षा में कुल 57 हजार 830 एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में कुल 35 हजार 59 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य संपन्न होगा. होली पर्व के बाद बुधवार 27 मार्च तक कुल 9 हजार 869 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपादित हो चुका है. संस्था के वरिष्ठ शिक्षक सुनील गुनी ने बताया कि बुधवार को मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण करने के लिए शिक्षा विभाग के सहायक संचालक दुर्ग आरएल ठाकुर मूल्यांकन केंद्र पहुंचे थे. उनके साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य केव्ही राव सहित अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने बताया कि मूल्यांकन कार्य सुचारू रूप से संचालित है प्रतिदिन लगभग 200 से अधिक मूल्यांकनकर्ता शिक्षक बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य संपादित कर रहे हैं.