पांडादाह के ऐतिहासिक रथयात्रा में शामिल हुये सांसद

भगवान जगन्नाथ को कंधे पर बैठा कराई मंदिर की परिक्रमा
वृद्धाश्रम निर्माण के लिये सांसद ने की 5 लाख की घोषणा
सत्यमेव न्यूज़/पांडादाह. पांडादाह में आयोजित प्राचीन ऐतिहासिक जगन्नाथ रथयात्रा में सांसद संतोष पांडेय शामिल हुये. परम्परा अनुसार भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलभद्र और देवी शुभद्रा को कंधे पर उठाकर मंदिर की परिक्रमा कराई गई. सांसद संतोष पांडे इस परंपरागत ऐतिहासिक पल के साक्षी बने और उन्होंने कहा कि पांडादाहा की रथयात्रा पूरे छत्तीसगढ़ में अपने वैभव के लिये प्रसिद्ध है.
मंदिर व भगवान जगन्नाथ के प्रति वनांचल के लोगों की आस्था का ही परिणाम है कि यह यात्रा ऐतिहासिक रूप से निरंतर जारी है. उन्होंने प्रस्तावित वृद्धाश्रम के लिये 5 लाख रूपए की राशि प्रदान करने घोषणा की साथ ही राजगामी संपदा से भी अतिरिक्त राशि की अनुशंसा करने का विश्वास दिलाया. मंदिर समिति के अध्यक्ष पं.मिहिर झा ने सांसद संतोष पांडेय को मंदिर के इतिहास से अवगत कराया और प्रस्तावित वृद्धाश्रम की कार्ययोजना को सामने रखा.
रथयात्रा में पूर्व मंत्री धनेश पटिला, टीएसी सदस्य व सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, सांसद प्रतिनिधि बिशेसर दास साहू, जिला पंचायत सदस्य हर्षिता बघेल, आरती रिंकू महोबिया, रिंकू महोबिया, पूर्व जनपद अध्यक्ष टीलेश्वर साहू, समाजसेवी नरेश दत्त झा, संजय यदु, सन्नी यदु, दिलीप श्रीवास्तव, राहुल देवांगन व संजू महाजन सहित भक्तगण शामिल हुये.