जिला उद्घाटन से पहले जिला निर्माण संघर्ष समिति की बैठक संपन्न
बैठक में लिया गया विभिन्न निर्णय
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. 3 सितम्बर को जिला उद्घाटन समारोह से पहले मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शुक्रवार 2 सितंबर की संध्या 7 बजे जिला निर्माण संघर्ष समिति खैरागढ़ की महती बैठक जनता किराया भंडार के सभाकक्ष में आयोजित की गई. जिला निर्माण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला निर्माण के पश्चात खैरागढ़ शहर में जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय स्थापित हो चुके हैं, आगामी भविष्य में जिले के लिए जिला अस्पताल, सिविल जिला जिसमें जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना एवं जिला पंचायत कार्यालय की स्थापना खैरागढ़ शहर में ही किया जाना चाहिए क्योंकि मुख्यालय में इस तीनों कार्यालय के स्थापित होना आमजन के लिए सुविधा देना होगा. जिला निर्माण संघर्ष समिति इस आशय का ज्ञापन मुख्यमंत्री को खैरागढ़ प्रवास के दौरान सौंपा जाएगा. जिला निर्माण संघर्ष समिति के सभी सदस्य एकमत होकर उक्त परिस्थिति को नगर में लागू करने के लिए एकजुट होने के लिए प्रतिबद्धता भी जाहिर किए. जिला निर्माण संघर्ष समिति के बैठक में पं.मिहिर झा, शिरीष मिश्रा, अनुराग शांति तुरे, खलील कुरैशी, रज्जाक खान, व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक मुड़ोत, सुबोध पांडे, फारुख मेमन, इरफान मेमन, प्रबल खत्री, मारुति शास्त्री, वीरेंद्र देवांगन, नीलेश यादव, आकाशदीप सिंह गोल्डी, विमल बोरकर, हर्षवर्धन रामटेके, दिलीप श्रीवास्तव, दयालु वर्मा सहित जिला निर्माण संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित थे. मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन जुड़कर बैठक में अनेक सदस्यों ने भी भाग लिया.
मुख्यमंत्री के आगमन का प्रोटोकॉल हुआ जारी