साहू संघ अध्यक्ष के आवेदन पर जिला अधिवक्ता संघ ने जताई आपत्ति

मामले को लेकर अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिला साहू संघ के अध्यक्ष टीलेश्वर साहू के द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र प्रेषित कर अधिवक्ता संघ खैरागढ़ के सामुदायिक भवन के लिये पूर्व में स्वीकृत राशि को तहसील साहू समाज खैरागढ़ के लिए स्वीकृति प्रदान किये जाने की मांग की गई थी जिस पर आपत्ति जताते हुये जिला अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में संघ के संरक्षक ठाकुर सुभाष सिंह, अध्यक्ष सुरेश सिंह ठाकुर, सचिव संदीप दास वैष्णव, घम्मन साहू व अजय ओसवाल सहित सदस्यों ने बताया है कि जिला अधिवक्ता संघ खैरागढ़ की मांग के अनुसार अतिरिक्त भवन के लिये पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के द्वारा 10 लाख रू. की स्वीकृत की गई थी उक्त राशि नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के मद में प्राप्त हो चुकी है। तकनीकी कारणों से उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा उक्त अतिरिक्त कक्ष के लिये स्वीकृति प्रदान नहीं की गई थी परंतु राशि प्राप्त करने के लिए जिला अधिवक्ता संघ खैरागढ़ प्रयासरत हैं। जिला अधिवक्ता संघ खैरागढ़ में सभी समाज के अधिवक्ताओं के द्वारा विधिक व्यवसाय किया जाता है। राशि प्राप्त होने पर अधिवक्ता कक्ष के नवीनीकरण तथा अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों के हित के लिए खर्च किया जाना है। ऐसी स्थिति में टीलेश्वर साहू के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र विधि विपरीत होने के कारण निरस्त किये जाने योग्य है। उन्होंने निवेदन किया है कि जिला अधिवक्ता संघ खैरागढ़ को आबंटित राशि तहसील साहू समाज खैरागढ़ को नहीं दिये जाने आवश्यक कार्यवाही की जाये।