
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा सामूहिक आवेदन
कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
सत्यमेव न्यूज जालबांधा। ग्राम जालबांधा में बस्ती के निकट संचालित मुर्गा-मछली दुकानों को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को लिखित आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि इन दुकानों से उठने वाली दुर्गंध, भीड़भाड़ और शोरगुल के कारण स्थानीय निवासियों के साथ ही विद्यार्थियों को भी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश दुकानें शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई हैं। लगभग एक माह पूर्व आयोजित विशेष ग्रामसभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि दुकानों को मुख्य मार्ग से हटाकर गांव के बाहर निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए लेकिन सरपंच द्वारा प्रस्ताव पर आगे कोई कार्रवाई न किए जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। विशेष तौर पर सतनामी समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि बस्ती के पास ऐसे व्यवसाय धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाते हैं साथ ही स्कूल-कॉलेज मात्र 25 मीटर की दूरी पर होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है और मुख्य सड़क पर भीड़ बढ़ने से दुर्घटना का भी खतरा लगातार बना रहता है। ग्रामसभा द्वारा चयनित स्थल पर अभी तक पटवारी के माध्यम से चिन्हांकन तक नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि 1 दिसंबर से गुरु पर्व प्रारंभ हो रहा है यदि शीघ्र ही जनहित में दुकानों को स्थानांतरित करने ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो वे चक्काजाम एवं उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। आवेदन पर रिंकू गुप्ता, ममता, मदेश्वरी, तीजन, शकुन, राम, चंदन, प्रताप, प्रांती, ताराचंद गुप्ता, सोहागा, योगेश गुप्ता, शांति, प्रिया, नरेंद्र, राधा, मीना, दूरपति, मुकेश बंजारे, देवराज, यलिश गुप्ता, रामकिशुन, गायत्री सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर जनहित में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।