जालबांधा में शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव का दौरा, बच्चों से की सीधी बातचीत

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन जालबांधा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने शुक्रवार को पीएमश्री सेजेस स्कूल, जालबांधा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक एवं हाई स्कूल के बच्चों से सीधे संवाद कर उनका हालचाल जाना। मंत्री श्री यादव ने सबसे पहले प्राथमिक शाला के बच्चों से उनका नाम और कक्षा पूछी तथा उन्हें पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से पढ़ाई कर अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन करें। इसके बाद उन्होंने हाई स्कूल के विद्यार्थियों से भी बातचीत की और उन्हें पढ़ाई में विशेष ध्यान देने की सलाह दी। दौरे के दौरान श्री यादव ने विद्यालय में बच्चों के लिए प्रार्थना सेट का निर्माण कराने और एआरओ वॉटर मशीन की स्थापना के निर्देश तत्काल दिए।

उन्होंने कहा कि शासन से जारी सभी आदेशों को समय पर लागू करना आवश्यक है ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिल सकें। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री के साथ विधायक दुर्ग एवं ग्रामयोग विधि एवं विधायी कार्य विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पवन शर्मा (दुर्ग), मन्नू साहू, श्री तोरण डहरिया, खैरागढ़ जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान रमेंद्र कुमार डडसेना, सरपंच जयराम वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, रिखब जैन, हरेश वर्मा, गौतम वर्मा, प्रभारी प्राचार्य एस.आर. वर्मा, हेमसिंग वर्मा, देवेंद्र गंजीर सहित विद्यालय स्टाफ और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।