Uncategorized

जालबांधा में शराब भट्टी खुलते ही बिगड़ रहा माहौल, दुकानों व आहाते के बाहर खुलेआम पिलाई जा रही शराब

सत्यमेव न्यूज जालबांधा। ग्राम जालबांधा में शराब भट्टी खुलने के बाद से गांव का सामाजिक माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है। भट्टी के आसपास अंडा मुर्गा और मछली की दुकानों पर खुलेआम शराब पिलाए जाने का सिलसिला चल रहा है। कुछ दुकानदार कार्रवाई के डर से अपनी दुकानों के पीछे शराब पीना मना है लिखकर औपचारिकता निभा रहे हैं लेकिन हकीकत में ग्राहकों को शराब पीने के लिए वहीं भेजा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब दुकान में संचालित आहाता छोटा पड़ने के कारण शराबी दुकान के बाहर सड़क किनारे और आसपास बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं। इससे गांव की महिलाओं में भय का माहौल बन गया है। खेत खलिहान जाने वाली महिलाओं को शराबियों की वजह से असहजता और डर का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब उसी क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल भी संचालित है। स्कूल के आसपास शराबियों द्वारा बैठकर शराब पीने से बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। अभिभावकों में इस बात को लेकर भारी नाराजगी है कि शिक्षा के मंदिर के पास इस तरह की गतिविधियां खुलेआम हो रही हैं लेकिन जिम्मेदार विभाग मौन हैं। इस पूरे मामले की तस्वीरें लेने पर स्थानीय पत्रकार के साथ कुछ दुकानदारों द्वारा गाली गलौज किए जाने की बात भी सामने आई है जो प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला माना जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शराब दुकान और उससे जुड़े आहाते की तत्काल जांच कराई जाए दुकानों पर शराब पिलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो तथा स्कूल और आबादी क्षेत्र के आसपास शराबियों की बैठकी पर पूर्ण रोक लगाई जाए। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो प्रभावित ग्रामीण आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page