जालबांधा में लंबे इंतजार के बाद खुली शराब दुकान, पहले ही दिन उमड़ी भीड़

सत्यमेव न्यूज जालबांधा. केसीजी जिले के अंतिम छोर पर स्थित जालबांधा गांव में शराब दुकान खोले जाने की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई। लंबे समय से स्थानीय लोग शराब दुकान के खुलने का इंतजार कर रहे थे, और मंगलवार को यह इंतजार समाप्त हुआ। जैसे ही दुकान का उद्घाटन हुआ, पहले ही दिन मंदिरा प्रेमियों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां देशी और विदेशी दोनों तरह की शराब उपलब्ध कराई जा रही है जिससे स्थानीय उपभोक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पहले उन्हें शराब के लिए दूर-दराज के कस्बों तक जाना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी। अब जालबांधा में दुकान खुलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। शराब दुकान प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेगी। किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14405 पर संपर्क किया जा सकता है। गांव में दुकान खुलने के बाद से शराब प्रेमियों के चेहरों पर खुशी का माहौल है वहीं कुछ सामाजिक संगठनों ने अनुशासित और नियंत्रित बिक्री की अपील भी की है।