जल जीवन मिशन की गुणवत्ता व भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस नेता ने लिखा मुख्यमंत्री साय को पत्र
पीएचई में भारी भ्रष्टाचार के कारण फ्लॉप हो रहा जल जीवन मिशन- महोबिया
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जल जीवन मिशन की गुणवत्ता व योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस नेता कपिनाथ महोबिया ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज की हैं। पीएचई में भारी भ्रष्टाचार के कारण जिले में जल जीवन मिशन का जन कल्याणकारी कार्य फ्लॉप हो रहा हैं। ज्ञात हो कि केसीजी जिले के लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) के काले कारनामें को लेकर पूरे जिले भर में चर्चा हो रही है। केंद्र सरकार के महत्त्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का आला अधिकारी और ठेकेदारों के साथ मिलीभगत से इस योजना की धज्जियां उड़ रही है जिसको लेकर कांग्रेस नेता, पूर्व सांसद प्रतिनिधि व विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के नाम पत्र लिखकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आला अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की गई है। शिकायत में बताया है कि जिला केसीजी के अन्तर्गत शासन की महत्वाकांशी योजना जल जीवन मिशन के नल जल योजना का बहुत बुरा हाल है। छुईखदान ब्लाक के अधिकतर गांवो जैसे कुकरीटोला, भोथली भुजारी, रामपुर नवागांव एवं ब्लाक-खैरागढ के अधिकतर गांव जैसे ग्राम पांड़ादाह, सांकरा, बेन्द्रीडीह एवं आस-पास के ग्रामीणों ने अवगत कराया कि पानी टंकी अभी पूरा नहीं हुआ है और गांव में जो पाईप लाईन बिछाया जा रहा है वह निम्न स्तर का उपयोग किया जा रहा है। आवागमन से पाईप क्षतिग्रस्त हो रहा है। पाईप के लिये किये गये गड्डों को ठीक से भराव भी नहीं किया गया है। क्या पता पानी की टंकी कितना ठोस बना है यह समझ से परे है। ग्राम पांडादाह में अभी इस समय पानी का विकट संकट है। समय रहते कार्य गुणवत्ता से पूर्ण हो पायेगा तो आने वाले दिनों में ग्रामीणों को इसका लाभ मिल पायेगा लेकिन कई गांव में कार्य पूर्ण हो गया बताते है मगर नल में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इस योजना का क्रियान्वयन अधिकारी कर्मचारी द्वारा मापदंड के अनुरूप नहीं कराया गया है इससे यह स्पष्ट होता है कि अधिकारी एवं ठेकेदारो के मिलीभगत से इस महत्वपूर्ण योजना की आड़ में भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिसे लेकर उपमुख्यमंत्री श्री साय ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुये जांच के आदेश भी दिये है।