जर्जर हुआ जालबांधा से मड़ौदा पहुंच मार्ग

मार्ग में जगह-जगह हुये गड्ढे
बारिश के बाद भरा पानी
दुर्घटना का कारण बन रहा मार्ग
सत्यमेव न्यूज़/जालबांधा. जालबांधा से पेटी-घुमर्रा होते हुये मड़ौदा पहुंच मार्ग कुछ सालों में ही जर्जर हो चुका है, मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है. जिसके कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है. जानकारी अनुसार जालबांधा से मड़ौदा पहुंचने के लिये कुछ साल पहले ही सुगम सडक़ का निर्माण किया गया था, निर्माण कार्य को कुछ साल ही हुआ है और हालात यह है कि मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है, छोटी गाडिय़ों के चलने से ही पूरे सडक़भर में गड्ढे हो गये हैं जिसमें बारिश का पानी जमा हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य के बाद हर साल यही स्थिति निर्मित हो जाती है, हर साल मार्ग जर्जर हो जाता है और बारिश में राहगीरों को परेशानी होती है. बारिश से पहले जिम्मेदार अधिकारियों को मार्ग का दुरूस्तीकरण किया जाना चाहिये जिससे आवागमन में परेशानी न हो लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं.

सडक़ निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार के द्वारा घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया था जिसके कारण कुछ सालों में ही नई सडक़ अति जर्जर हो चुकी है जहां वाहन तो दूर की बात पैदल भी नहीं चला जाता. रोड की वर्तमान स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोड के निर्माण कार्य के दौरान कितनी घटिया क्वालिटी का मटेरियल उपयोग किया गया होगा. ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर अधिकतर छोटी गाडिय़ां ही चलती है इसके बाद भी कम समय में ही रोड की यह दशा हो गई है कि इस मार्ग पर चलना लोगों की मजबूरी हो गई है. जालबांधा से पेटी पहुंच मार्ग और अधिक जर्जर अवस्था में है जहां आवागमन करने पर लोगों में दुर्घटना का डर बना रहता है. अति जर्जर होने के बाद भी ठेकेदार सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा मार्ग के जीर्णोद्धार को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश बना हुआ है. इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के एसडीओ ईश्वर दोनाडे से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.