जर्जर प्राथमिक शाला भवन के नवनिर्माण को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधीश के समक्ष रखी मांग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत चिचका के आश्रित ग्राम तेलीटोला के जर्जर हो चुके प्राथमिक शाला भवन के नवनिर्माण को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपा है. जानकारी अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहे जनसंवाद कार्यक्रम के तहत रोजाना जिले के निवासी अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं. मंगलवार 20 सितंबर को ग्राम पंचायत चिचका के सरपंच राकेश नेताम, उपसरपंच सुशीला सहित पंच अनिता, गायत्री, जानकी, जितेन्द्र व प्रभुलाल सहित ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपक बताया कि विगत 5 वर्षों से ग्राम तेलीटोला का प्राथमिक शाला भवन अति जर्जर हो चुका है जिसके कारण बच्चों को अध्यापन कार्य में परेशानी हो रही है. वर्तमान में बच् चों को खुले मंच में शिक्षा दी जा रही है जिसके कारण बरसात सहित अन्य मौसम में जहरीले सांप-बिच्छुओं के काटने की संभावना बनी हुई है जिससे पालक परेशान हैं. उन्होंने बताया कि बीते 5 वर्षों में कई बार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया गया है लेकिन अब तक इस पर कोई सार्थक कार्यवाही नहीं हुई है. पंचायत प्रतिनिधियों ने तेलीटोला में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण की मांग की है.