राजनांदगांव
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेसियों ने मनाया जश्र

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी की एकतरफा जीत के बाद खैरागढ़ में कांग्रेसियों ने जीत का जश्र मनाया. मतगणना की स्थिति स्पष्ट होने के बाद जीत की खुशी से लबरेज कांग्रेसियों ने नगर पालिका परिषद् के सामने इकट्ठे होकर जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को गले लगाकर जीत की बधाई देते हुये मुंह मीठा कराया.

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा के साथ उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, सभापति शत्रुहन धृतलहरे, दीपक देवांगन, दिलीप लहरे, सुमित टांडिया, कांग्रेस नेत्री नसीमा मेमन, कांग्रेस नेता दयाराम पटेल, राधे पटेल, एल्डरमेन डॉ.किरण झा, पलाश सिंह, समीर कुरैशी, सोनूराम ढीमर, राजा सोलंकी, रूपेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.