जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्या
जिले में पहली बार हुआ कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. मंगलवार को जनदर्शन के आयोजन में कलेक्टर ने आमजनों की समस्या सुनी। जिले में पहली बार कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन हुआ जहाँ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति में बारी-बारी से जिले के आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले 28 आवेदकों ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया।जनदर्शन में ग्राम मदराकुही निवासी नेतराम वर्मा द्वारा भविष्य निधि खाता की राशि समियोजित करने, तहसील सल्हेवारा के ग्राम पंचायत रामपुर निवासी दिनेश राम द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा को मिलने वाले शासकीय शिक्षा कर्मी पद पर नियुक्ति दिलाने, तहसील खैरागढ़ के ग्राम कुसमी के भानुप्रताप वर्मा द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुये उचित निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा रोजगार प्रदाय करने, राशन कार्ड बनाने, वृद्धा पेंशन, आरबीसी 6-4 आदि के कुल 28 आवेदन प्राप्त हुये। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुये सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुये प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।