सत्यमेव न्यूज़/बालोद. बालोद जिले के डौंडी लोहारा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम बैहाकुंआ में 45 वर्षीय युवक जंगली सुअर के हमले से घायल हो गया. जानकारी अनुसार ग्राम बैहाकुआ निवासी मन्नू ढीमर पिता पीताम्बर ढीमर उम्र 45 वर्ष गाय चराने गया हुआ था. इसी दौरान अचानक जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया जिससे मन्नू ढीमर बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से 108 की सहायता से घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है. बता दे कि इससे पहले भी तेंदू पत्ता तोड़ने गई महिलाएं सुअर के हमले से घायल हो चुकी हैं.