छ.ग. राज्य लोधी समाज की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार दशमत बनी प्रदेश अध्यक्ष

सोनपुरी की कांग्रेस नेत्री दशमत उत्तम जंघेल बनी समाज की प्रदेश महिला अध्यक्ष
सत्यमेव न्यूज/बाज़ार अतरिया. छत्तीसगढ़ प्रदेश राज्य लोधी समाज की कार्यकारिणी का विस्तार घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा किया गया जिसमें बाजार अतरिया के समीपस्थ ग्राम पंचायत सोनपुरी की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती दशमत उत्तम जंघेल को प्रदेश महिला अध्यक्ष की महती जिम्मेदारी दी गई हैं. ज्ञात हो कि सामाजिक बंधुओं एवं विभिन्न संगठनों से विचार विमर्श कर सूची तैयार की गई जिसमें सदस्यों की सामाजिक प्रतिष्ठा, अनुभव, मार्गदर्शन, विशिष्टता एवं सामाजिक क्षेत्र में लगातार सक्रियता को ध्यान में रखते हुये प्रदेश संगठन में उक्त महती जिम्मेदारी दशमत उत्तम जंघेल को दी गई हैं. वह लगातार सामाजिक संगठन के साथ सक्रिय रहते हुये कांग्रेस पार्टी की सक्रिय सदस्य रही हैं वहीं कृषि उपज मंडी की पूर्व अध्यक्ष रही हैं. उनके मनोनयन से समाज एवं संगठन में हर्ष व्याप्त है.