छ.ग. बजट 2025 आम जन और युवाओं के साथ एक छलावा- मनीष कोचर पार्षद

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विधानसभा के पटल पर राज्य का बजट पेश हुआ आप इसे जिस रूप में देखे स्वतंत्र है लेकिन भाजपा का घोषणा पत्र और बजट में उसके लिये आबंटित राशि का मिलान जरूर कीजियेगा। देश के काबिल पूर्व आईएएस अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ने बजट पेश किया। उनका पूरा भाषण धार्मिकता से ओतप्रोत था। घोषणा पत्र और बजट में कुछ सवाल बजट में भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र का महिलाओं को ₹500 में गैस सिलेंडर कहा है। बजट में रानी दुर्गावती योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार में बालिका के जन्म पर डेढ़ लाख रुपए का वादा कहा है। बजट में दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना कहा है।
बजट में छात्रों को कॉलेज आने जाने के लिये डीबीटी के माध्यम से मासिक ट्रैवल एलाउंस का प्रावधान कहा है। शक्तिपीठ योजना का जिक्र नहीं है। डेढ़ लाख बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की बात कहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में मुक्तिधाम एवं दशगात्र घाट निर्माण कहा है। गरीब श्रेणी के छात्र इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कानून व सी ए, प्रोफेशनल शिक्षा के लिए 50% छात्रवृत्ति कहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में डिजिटल भुगतान की बात कहा है।