छुईखदान में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने सड़क पर उतरी पुलिस
यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर हुई चालानी कार्रवाई
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छुईखदान में यातायात नियमों का पालन कराने के लिये पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को बस स्टैंड पर चलाये गये विशेष अभियान में 26 वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटे गये। एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश पर यातायात पुलिस ने बस स्टैंड पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया और चार पहिया वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में पाया गया कि कई वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे और उनके पास वाहन संबंधी दस्तावेज भी पूरे नहीं थे। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 11500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। यातायात पुलिस ने स्कूली छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये बस स्टैंड और कन्या शाला के सामने तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की। साथ ही स्कूलों के आसपास अनावश्यक रूप से वाहन खड़े करने से रोकने के लिए भी निर्देश दिए गये।
एसपी के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत
उल्लेखनीय है कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति ने इस अभियान को जन आंदोलन बनाने के निर्देश दिए हैं इसके बाद एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश में अभियान की जनहित में बेहतर शुरुआत की गई है। इसी के तहत छुईखदान पुलिस भी लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यातायात प्रभारी शक्ति सिंह ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा का ध्यान रखें। हेलमेट पहनना, ओवर स्पीड से वाहन नहीं चलाना और शराब पीकर वाहन नहीं चलाना जैसे नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। उक्त चेकिंग के दौरान एएस आई धनेश्वर साहू, प्रधान आरक्षक गन्नू लाल साहू, आशुतोष सिंह, आरक्षक साहिल राजपूत सहित अन्य स्टॉफ मौजूद थे।