छुईखदान महाविद्यालय के रसायन विभाग में हुआ अतिथि व्याख्यान
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में दुर्गेश कुमार सिन्हा रिसर्च स्कॉलर-रसायनशास्त्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जयती बिस्वास के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का परिचय रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.समीक्षा ताम्रकार द्वारा दिया गया। मुख्य वक्ता द्वारा व्याख्यान का विषय कैरियर गाइडेंस रहा जिसमें विद्यार्थियों को भविष्य में कैरियर के बारे में जानकारी दी गई और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का मार्गदर्शन किया गया जिससे उन्हें भविष्य में सही दिशा निर्देश मिले। व्याख्यान में जंतु शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रीति मेश्राम उपस्थित थी व वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष पलटू राम साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.समीक्षा ताम्रकार द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन प्रीति मेश्राम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बीएससी तृतीय व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।