छुईखदान थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार का ग्रामीण ने लगाया आरोप

टीआई की शिकायत और अवैध शराब बिक्री पर पाबंदी लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे ग्राम खुड़मुड़ी के सैकड़ों ग्रामीण

अवैध शराब की खुलेआम बिक्री से ग्रामीणों में आक्रोश
सत्यमेव न्यूज छुईखदान. टीआई की शिकायत और अवैध शराब बिक्री पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर ग्राम खुड़मुड़ी के सैकड़ों ग्रामीण गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। दरअसल छुईखदान थाना प्रभारी पर ग्रामीण ने दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है और पुलिस संरक्षण में गांव में हो रही अवैध शराब की खुलेआम बिक्री से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञात हो कि जिले के छुईखदान ब्लॉक के ग्राम खुड़मुड़ी में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग और छुईखदान थाने में पदस्थ टीआई शिवशंकर गेंदले पर दुर्व्यवहार के आप को लेकर कार्रवाई करने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे।
अवैध शराब बिक्री से बिगड़ रहा गांव का माहौल
ग्रामीणों का कहना है कि बीते 5 वर्षों से गांव के ही रहने वाले देवा सेन द्वारा गांव में खुलेआम अवैध शराब बिक्री की जा रही है गांव में शराब बिक्री से गांव के बच्चों को शराब को लत लग रही है। बच्चे पढ़ाई लिखाई छोड़कर दिन रात शराब के नशे में डूबे रहते हैं कई बार सरपंच, ग्राम पटेल सहित ग्रामीणों द्वारा उसकी शिकायत पुलिस व आबकारी विभाग से की गई लेकिन छोटी-मोटी कार्यवाही करके दोनों ही विभाग अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
छुईखदान थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों ग्राम सभा की बैठक में देवा सेन द्वारा अवैध शराब की बिक्री की बात स्वीकार करते हुये काम बंद न करने और विरोध करने वाले को जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसके बाद ग्राम के सरपंच हेमंत वर्मा, ग्राम पटेल व ग्रामीणों ने छुईखदान थाना पहुंच कर थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले को लिखित शिकायत देकर गांव में हो रहे अवैध शराब बिक्री को बंद कराने की मांग की गई थी लेकिन थाना प्रभारी गेंदले द्वारा सरपंच से दुर्व्यवहार करते हुये कहा कि तुम्हारे शिकायत पर मैं देवा सेन को गिरफ्तार कर लूंगा लेकिन देवा सेन के जेल से रिहा होने के बाद अगर उसने तुम्हारी हत्या कर दी तो पुलिस साथ नहीं देगी जिसके बाद थाना प्रभारी के रवैये से नाराज ग्रामी एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी त्रिलोक बंसल से मुलाकात कर थाना प्रभारी के द्वारा किए गये दुर्व्यवहार से अवगत कराया और गांव में हो रही शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने ज्ञापन सौंपा।
एसपी ने दिया उचित कार्यवाही का भरोसा
एसपी त्रिलोक बंसल ने ग्रामीणों की बातों को ध्यान से सुना और तत्काल थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले को फोन लगाकर कड़ी फटकार लगाई और ग्राम खुड़मुड़ी में अवैध शराब की बिक्री कर रहे देवा सेन के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।