छुईखदान के राम मंदिर में अवैध कब्जा, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मंदिर के पूजारी पर लगा अवैध कब्जा का आरोप
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान स्थित राम मंदिर जिसे जमात रामचंद्र व रामजानकी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है वहां अवैध कब्जे की शिकायत करते हुये नगरवासियों ने कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे ज्ञापन में छुईखदान निवासी भीम महोबिया, मनीष यादव, अजय, विदेश चंद्राकर, पवन यादव, कमल यादव, लालू यादव सहित अन्य ने बताया कि छुईखदान के वार्ड क्र.3 में राम मंदिर स्थित है जो रियासत कालीन है. मंदिर छुईखदान नजूल जांच के राजस्व अभिलेख सन 1932-33 के अनुसार प्लाट नंबर 99 पर स्थित है तथा नया सर्वे के अनुसार प्लाट नंबर 48 पर स्थित है, मंदिर सहित परिसर कुल 1984.00 वर्गमीटर है जहां के पुजारी को समय-समय पर शासन द्वारा राशि भी दी जाती है लेकिन उक्त मंदिर परिसर में गैर कानूनी व अवैध रूप से मंदिर के पुजारी मनोज चौबे पिता नवल किशोर चौबे के द्वारा मकान का निर्माण कराया गया है जहां वह निवास करता है और संपूर्ण मंदिर सहित मंदिर परिसर को कब्जा कर लिया है. उक्त मंदिर के अधीन राजस्व अभिलेख के अनुसार ग्राम छुईखदान प.ह.नं. 45 रा.नि.मं. में खसरा नंबर 40 में रकबा 2.02 एकड़ कृषि भूमि जो अधिकार अभिलेख अनुसार उक्त मंदिर की भूमि गुरू के नाम से रहा है जो पुजारी की पैतृक एवं खानदानी संपत्ति नहीं है.

उक्त भूमि को हथियाने फर्जी व चालबाजी करते हुये फर्जी वसीयत तैयार कर राजस्व न्यायालय से पुजारी ने स्वयं अपने नाम मनोज चौबे एवं राजेश कुमार पिता नवल के नाम से नामांतरण करा लिया है.

पुजारी के द्वारा उपरोक्त मंदिर तथा कृषि भूमि पर अवैध रूप से कब्जा एवं राजस्व नाम दर्ज किये जाने पर भगवान की संपत्ति से अविलंब बेदखल किये जाने एवं दोषी राजस्व कर्मचारियों के विरूद्ध एवं पुजारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने न्याय संगत जांच होनी चाहिये. नगरवासियों ने मंदिर की भूमि पर किये गये कब्जे से पुजारी को बेदखल कर पुजारी एवं राजस्व कर्मचारियों के द्वारा अभिलेख में किये गये गैर कानूनी प्रविष्टि पर छानबीन कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है.