छात्रों और समुदाय को मिला खाद्य सुरक्षा का संदेश

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिपरिया में छात्र-छात्राओं को खाद्य सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। अधिकारियों ने बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित भोजन अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि अस्वच्छ भोजन से स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं। चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से खैरागढ़ और पांडादाह में भी जन-जागरूकता शिविर लगाए गए। इसमें खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने की विधि समझाई गई और लोगों को सुरक्षित भोजन की पहचान करने के तरीके बताए गए।
बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने खाद्य सामग्री के संरक्षण, स्वच्छता और व्यक्तिगत साफ-सफाई पर विशेष बल दिया। उन्होंने समुदाय से अपील की कि सभी लोग स्वच्छ एवं सुरक्षित भोजन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर न केवल स्वयं को स्वस्थ रखें बल्कि समाज में भी स्वास्थ्य सुरक्षा का संदेश फैलाएँ।