छत्तीसगढ़ में कल हो जाएगा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान, विधायकों को बैठक में शामिल होने की भेजी गई सूचना…

सत्यमेव न्यूज़/रायपुर. छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई है. 5 साल बाद दोबारा सत्ता में लौटी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने रविवार को सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी विधायक दल की बैठक आहूत की है। बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. बैठक में तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम भी शामिल होंगे. बीजेपी विधायकों को बैठक में शामिल होने की सूचना भेज दी गई है. विधायकों से रायशुमारी के बाद होगा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा.छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर कई नामों पर चर्चा है. छत्तीसगढ़ में जिन नामों की चर्चा खूब रही है, वो विष्णुदेव साय, गोमती साय, रेणुका सिंह, डॉक्टर रमन सिंह, ओपी चौधरी और अरुण साव के नाम सीएम की दौड़ में शामिल हो गया है. अब बीजेपी आलाकमान ही तय करेगा कि इन सभी में से किसे सीएम की कुर्सी में बिठाया जाएगा.