छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार को लेकर शुरू की बड़ी तैयारी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. आम आदमी पार्टी (AAP) ने छत्तीसगढ़ में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की दिशा में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि 30 जुलाई तक सभी जिलों में जिला स्तरीय बैठकें आयोजित की जाएंगी जिसके बाद जोन स्तरीय सम्मेलन होंगे।

प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंह ने कहा कि ज़िला से लेकर पंचायत और बूथ स्तर तक संगठन की टीम तैयार की जा रही है। नए सदस्यों को जोड़ने के लिए अभियान भी जल्द शुरू होगा। पार्टी ने छत्तीसगढ़ को 7 ज़ोन में बांटते हुए प्रदेश पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक और समन्वयक की जिम्मेदारी दी है। वदूद आलम, सूरज उपाध्याय, देवलाल नरेटी, उत्तम जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग ज़ोन का दायित्व सौंपा गया है। प्रदेश सहप्रभारी मुकेश अहलावत और प्रभारी डॉ.संदीप पाठक के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है। पार्टी के अनुसार युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर खास फोकस रहेगा और सोशल मीडिया व विचारधारा को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी केसीजी के आप जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने दी।