Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

छत्तीसगढ़ की सीमा पर अंतिम छोर पर बसा वनवासी ग्राम कटेमा होगा रोशन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा गुरुवार को अति संवेदनशील गातापार जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम कटेमा में स्थापित नवीन पुलिस सुरक्षा कैंप एवं गांव का निरीक्षण किया. उन्होंने कैम्प व गांव में बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. वहीं जांच के दौरान मूलभूत अवश्यकताओं की कमी पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. गौरतलब है कि जिला निर्माण के बाद सुदूर वनांचल में नक्सल प्रभावित कटेमा का किसी कलेक्टर द्वारा किया गया यह पहला दौरा था. कलेक्टर श्री वर्मा ने पुलिस सुरक्षा कैंप के निरीक्षण के दौरान पेयजल व्यवस्था को लेकर कमी पायी. उन्होंने कैम्प में पानी की सुविधा के लिये तत्काल बोर खनन के लिए पीएचई विभाग को निर्देश दिये. इसके अलावा विद्युत व्यवस्था को लेकर भी बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया. कटेमा गांव का पैदल निरीक्षण किया और ग्रामीण टेप वाटर जल के लिये घरों में जाकर नल से पानी उपलब्धता की जांच की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनके कुशलक्षेम जाना वहीं गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी के अलावा ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली व सड़क की समस्या है. साथ ही आंगनबाड़ी झोपड़ी और प्राथमिक शाला जर्जर भवन में संचालित होने की भी जानकारी दी. कलेक्टर वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीडब्ल्यूडी को आंगनबाड़ी भवन का नवनिर्माण और जर्जर प्राथमिक शाला भवन का संधारण कार्य कराने के निर्देश दिये. साथ ही प्राथमिक शाला की सीढ़ी और शौचालय निर्माण कराने के भी निर्देश दिए है. कलेक्टर ने स्कूल के हैंडपंप में लौहयुक्त पानी की शिकायत पर पीएचई को पेयजल के लिए उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये. मौके पर मौजूद जिला अधिकारीयों आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान एसडीएम खैरागढ़ प्रकाश राजपूत, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा, नायब तहसीलदार जालबांधा मोहन लाल झारिया, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ललित वाल्टर तिर्की, एसडीओ संजय जागृत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी खैरागढ़ जनपद शिशिर शर्मा, बीएमओ विवेक बिसेन, एपीओ प्रकाशचंद तारम सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे.

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने कटेमा पहुंच मार्ग की समस्या को संजीदगी से लिया है. उन्होंने कटेमा पहुंचने के लिए आवागन की समुचित व्यवस्था करने सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया है. कलेक्टर वर्मा ने गाड़ाघाट जंगल से लछनाटोला तक 2 किमी, टीगामाली से लछनाटोला तक 3 किमी व कटेमा से मुरूकुट तक 4 किमी की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अतंर्गत पक्की सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके अलावा कटेमा से महाराष्ट्र के गांव के लिये सुगम आवागम के लिए पुल निर्माण भी किया जाएगा.

कलेक्टर ने कटेमा गांव के निरीक्षण के दौरान बिजली व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस दौरान गांव में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली की आपूर्ति होने की बात सामने आयी. उन्होंने विद्युत विभाग को सर्वे कर निर्बाध रूप से विद्युत उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिये. विभाग के कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा ने बताया कि गांव तक विद्युत व्यवस्था पहुँचाने के लिए सर्वे कार्य पूरा हो चुका है. गांव में बहुत जल्द बिजली से आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.

बिंदी बाई को कलेक्टर ने दी शाबाशी

कलेक्टर वर्मा ने ग्राम कटेमा की मितानिन बिंदी बाई से चर्चा कर उनके कार्य की जानकारी ली. बिंदी बाई ने बताया कि हाल ही में ग्राम में ही महिला का सफलता पूर्वक प्रसव हुआ है. जिसमे मां और बच्चा दोनों स्वस्थ है. उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं का लाभ उनके द्वारा लिया जा रहा है. उज्ज्वला योजना से घर में गैस सिलेंडर मिला है, साथ ही राशन कार्ड भी बन गया है. इस दौरान कलेक्टर वर्मा ने बिंदी बाई की कार्य की प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया. इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि कमलेश वर्मा सहित पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page