छग शिक्षक संघ ने डीईओ को सौंपा 17 सूत्रीय मांग पत्र
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नवगठित छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी को 17 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। इस दौरान खैरागढ़
बीईओ नीलम राजपूत उपस्थित रहीं। स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुये पदाधिकारियों ने बताया है कि विकासखण्ड एवं जिला कार्यालय में शिकायत पंजी का संधारण, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण आयोजित करने, पुरानी पेंशन एवं नवीन पेंशन स्कीम के तहत की गई कटौती की पासबुक बनायी जाये, जीपीएफ कटौती की लेखा पर्ची, फॉर्म -16 शिक्षकों को निःशुल्क दी जाये, शिक्षकों की सेवा पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ में अंकित नाम जन्म तिथि में सेलोटेप चिपकाई जाये, शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में नॉमिनि का अद्यतन किया जाये, संविलीयन से पूर्व वेतन निर्धारण का स्थानीय निधि सपरिक्षक राजनांदगांव से निःशुल्क सत्यापन कराई जाये तत्पश्चात सयुंक्त संचालक पेंशन एवं कोष लेखा से सत्यापित कराना, जीपीएफ के आहरण को सेवा पुस्तिका में अभिलेखित किया जाये, पूर्व में प्रदाय की गई एरियर्स राशि का सेवा पुस्तिका में इंद्राज किया जाये, समस्त प्रकार के अवकाश विशेषकर अर्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश, दीर्घ कालीन, लघुकृत अवकाश, संतान पालन पोषण अवकाश का लेखा जोखा रखा जाये, महिला शिक्षकों को नियमानुसार संतान पालन पोषण स्वीकृत किया जाये, नियमित रूप से वार्षिक वेतन वृद्धि सेवा पुस्तिका में संधारित किया जाये, राज्यपाल/राष्ट्रपति पुरष्कृत शिक्षकों को पुरस्कार घोषणा तिथि से 1-2 वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाये तथा अंतर की राशि का एरियर्स भुगतान किया जाये, संकुल स्तर पर शिविर आयोजित कर शिक्षकों को सेवा पुस्तिका का अवलोकन एवं सुधार करने का अवसर दिया जाये। इस दौरान अधिकारियों ने उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण करने आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला सयोजक डॉ.कमलेश्वर सिंह, सुनील गुनी, राजू यादव, अनुराग मालवीय, अजय सिंह राजपूत, टीकम वर्मा, इंदिरा चन्द्रवंशी, मीना मंडावी, सुधांशु झा, छत्रपाल सिंह व लोकेश साहू आदि उपस्थित थे।