छग के विधायकों को अधिकारी-कर्मचारियों से कोई मतलब नहीं- राम ठाकुर

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ शिवसेना जिला सचिव राम ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के विधायकगण प्रदेश की जन समस्याओं व विकास के लिये नियम अधिनियम बनाने विधानसभा में बैठे हैं वहीं प्रदेश के लाखों कर्मचारी व अधिकारी अपने डीए गृह भत्ता को केंद्र सरकार के बराबर करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहे हैं किन्तु प्रदेश के विधायकों को प्रदेश के लाखों कर्मचारियों व अधिकारियों से कोई मतलब नहीं है. हमारे प्रदेश की सरकार लाखों कर्मचारियों अधिकारियों के डीए व गृह भत्ता को केंद्र सरकार के बराबर करने के बजाय अपनी तनख्वाह बढ़ाने में व्यस्त हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में असंवेदनशील सरकार है. प्रदेश भर में अधिकारी-कर्मचारी के हड़ताल पर जाने से पूरे प्रदेश की व्यवस्था चरमरा गई है. आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा जिससे पूरी जानता त्रस्त है किंतु प्रदेश की सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. शिवसेना प्रदेश सरकार से मांग करती है कि विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारी-अधिकारियों से जो वादा किया था उसे तत्काल पूरा करते हुये छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों व अधिकारियों को केंद्र सरकार के बराबर डीए व गृह भत्ता प्रदान करे. शिवसेना प्रदेश में आंदोलन लाखों कर्मचारी-अधिकारियों के वाजिब मांग का समर्थन करती है.