खैरागढ़ में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा

डीजे धुमाल की धुन पर जय श्रीराम के नारों के साथ निकली यात्रा
बर्फानीधाम राम मंदिर से रथ में सवार होकर निकले रामलला
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. रामनवमी के अवसर पर जिला मुख्यालय खैरागढ़ में भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकली. डीजे धुमाल की धुन पर जय श्रीराम के नारों के साथ रामलला (अयोध्या में विराजित प्रतिमा) के साथ शोभा यात्रा बर्फानीधाम राम मंदिर से निकली. रथ में सवार होकर रामलला की शोभा यात्रा समाचार लिखे जाने तक टिकरापारा राम मंदिर से निकलकर स्टेट हाईवे होते हुए बस स्टैंड, अम्बेडकर चौक, टेम्पो स्टैंड चौक तक पहुँची हैं. भगवान श्री राम के जन्म कल्याणक अवसर पर आज दिन भर जिला मुख्यालय खैरागढ़ सहित साल्हेवारा, गंडई, छुईखदान, जालबांधा, पांडादाह, बाजार अतरिया, मुढ़ीपार, ठेलकाडीह सहित छोटे बड़े गांव कस्बों में भगवान श्रीराम का जन्मदिन रामनवमी का पर्व मनाया गया. लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर रामनवमी की बधाई दी. रामनवमी को लेकर खासतौर पर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला वहीं राम मंदिरों में भक्ति भजन के कार्यक्रम भी सुबह से चलते रहे.