नौकरी दिलाने के नाम पर 6.90 लाख की ठगी, आरोपी युवक गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी यतीश सिन्हा पर युवक से 6 लाख 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। शिकायत की पुष्टि के बाद पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक को विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर यह रकम ली गई थी। जब लंबे समय तक कोई नियुक्ति नहीं हुई और रकम भी वापस नहीं मिली तब युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते एसपी लक्ष्य शर्मा व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस के विवेचना अधिकारियों ने तत्परता से जांच करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी यतीश सिन्हा ने ठगी की बात कबूल की जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। पुलिस इस मामले में अन्य संभावित पीड़ितों की भी पड़ताल कर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आए और नौकरी या किसी भी प्रकार के लाभ के बदले धन किसी को भी न दे।