रश्मि देवी महाविद्यालय के सीनियर छाओं ने जूनियर्स को दी फ्रेशर पार्टी

छात्रों का उत्साहवर्धन करने कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. शा.रानी रश्मि देवी सिंह महाविद्यालय के सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया जहां प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम में छात्रों जा उत्साहवर्धन करने बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा उपस्थित रही। इस दौरान महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक का मंचन किया गया जो ज्ञानवर्धक रहा इस दौरान विधायक यशोदा वर्मा ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक ने विद्यार्थियों को कहा कि अपने शिक्षकों, साथियों और परिवार के साथ मिलकर एक समृद्ध शिक्षा का अनुभव प्राप्त करें एवं अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिये मेहनत और समर्पण से काम करें। अपने सपनों को पूरा करने के लिये संघर्ष करें और कभी हार न मानें वहीं विधायक ने इस आयोजन के लिये एनएसयूआई के कॉलेज अध्यक्ष वासु सिंह व उनकी पूरी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर उज्ज्वल श्रीवास्तव व मिस फ्रेशर मानसी निषाद को दिया गया। छात्रों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी उपस्थिति से उन्हें बहुत प्रेरणा मिली है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।