चुनाव प्रचार के दौरान आमने-सामने हुए भूपेश बघेल और संतोष पांडे
गंडई के बिरनपुर कला में हुआ आमना सामना
दोनों प्रतिद्वंदियों ने मुस्कुराते हुए हाथ मिलाकर किया शिष्टाचार
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मंगलवार को कांग्रेस व भाजपा के दोनों प्रत्याशियों का आमना सामना हुआ. दरअसल खैरागढ़ विधानसभा के गंडई इलाके में ग्राम बिरनपुर कला में दोपहर तकरीबन 2:00 बजे कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल व भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे का प्रचार काफिला एक दूसरे के सामने हो गया. कांग्रेस प्रत्याशी श्री बघेल गांव में सभा लेने कार्यकर्त्ताओं के साथ जा रहे थे वहीं भाजपा प्रत्याशी श्री पांडे गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर वापस निकल रहे थे. इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्त्ता अपने-अपने पक्ष में गर्म जोशी से नारेबाजी कर रहे थे तभी दोनों प्रत्याशियों का आमना सामना हो गया.
मुस्कुरा कर हाथ मिलाया और किया शिष्टाचार
ग्राम बिरनपुर कला में एक दूसरे से आमना सामना होने पर भूपेश बघेल और संतोष पांडे ने मुस्कुराते हुए हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया और पूरे शिष्टाचार के साथ एक दूसरे से मिले. यह दृश्य देखकर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता भी नारेबाजी रोककर प्रत्याशियों के इस अद्भुत मिलन को देखने लगे. गौरतलब हो कि चुनाव के दौरान अमूमन एक दूसरे के खिलाफ आक्रामक और तीखे तेवर रखने वाले दोनों प्रत्याशियों का गर्मजोशी से यह मिलन चर्चा का विषय बना हुआ है.