Advertisement
KCG

चुनावी तैयारी: कलेक्टर-एसपी ने किया स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था व आवश्यक तैयारियों का निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा एवं एसपी त्रिलोक बंसल ने जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया गौरतलब है कि राजनादगांव संसदीय क्षेत्र क्रमांक 6 में 26 अप्रैल को मतदान होना है. जिले में तैयारी अंतिम चरण में एवं कल से मतदान दलों को सामग्री वितरण किया जाना है उन्ही संपूर्ण तैयारी का जायजा लेने आज कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा एवं एसपी त्रिलोक बंसल ने पिपरिया स्थित एफसीआई गोदाम में बनाए गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा की समस्त कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के के अनुरूप ही करे. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा, पावर बैकअप की व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं कैम्पस में पर्याप्त लाईटिंग के निर्देश दिये एसपी त्रिलोक बंसल ने स्ट्रांग रूम के सुरक्षा में तैनात बाल के प्रभारी अधिकारी से सुरक्षा संबंधी में महत्वपूर्ण जानकारी लिये एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिये साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में हर एक गतिविधियों पर नजर रखने के कहा.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शंतिपूर्ण लोकसभा निर्वाचन के लिये स्ट्राॅंग रूम में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा परिसर की साफ-सफाई,अधिकारी- कर्मचारियों के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था आदि के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, एडिशनल एसपी नेहा पांडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, सहायक में रिटर्निग अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू, और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page