सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मनेन्द्रगढ़ के चिरमिरी में 24 व 25 दिसंबर को दो दिवसीय पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशीप का आयोजन किया गया जहां खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के उभरते प्रतिभागी मास्टर वर्ग के बाबूलाल बंसोर के नेतृत्व में हिस्सा लिये. प्रतियोगिता में मास्टर वर्ग में बाबूलाल बंसोर उम्र 64 साल निवासी दाऊचौरा खैरागढ़ ने स्कॉट में 115 किग्रा, बेंच प्रेस में 90 किग्रा, डेडलिफ्ट में 140 किग्रा कुल वजन 345 किग्रा भार उठाकर प्रथम स्थान पर रहे. इसी तरह सीनियर वर्ग में राजेश पेदाम पिता श्रीराम पेदाम ग्राम संडी ने स्कॉट में 210 किग्रा, बेंच प्रेस में 122.5 किग्रा, डेडलिफ्ट में 210 किग्रा कुल वजन 542.5 किग्रा भार उठाकर प्रथम स्थान पर रहे.
जूनियर वर्ग में शाहिल वर्मा पिता सतेंद्र वर्मा पिपरिया खैरागढ़ ने स्कॉट में 130 किग्रा, बेंच प्रेस में 100 किग्रा, डेडलिफ्ट में 165 किग्रा कुल वजन 395 किग्रा भार उठाकर तृतीय स्थान पर रहे वहीं जूनियर वर्ग में सुजल महोबे पिता नरेश महोबे बक्शीमार्ग-सोनारपारा खैरागढ़ स्कॉट में 110 किग्रा, बेंच प्रेस में 80 किग्रा, डेडलिफ्ट में 175 किग्रा कुल वजन 365 किग्रा भार उठाकर तृतीय स्थान पर रहे. सीनियर वर्ग में अमर कुमार रनसुरे पिता सूरज रनसुरे बरेठपारा खैरागढ़ ने स्कॉट में 100 किग्रा, बेंच प्रेस में 95 किग्रा, डेडलिफ्ट में 140 किग्रा कुल वजन 335 किग्रा भार उठाकर तृतीय स्थान पर रहे. पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छग ने नये जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के महासचिव के पद पर राजेश पेदाम तथा अध्यक्ष के पद पर बाबूलाल बंसोर को नियुक्त किया गया है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों के निर्देशानुसार जिले के महासचिव व अध्यक्ष की अगुवाई में जिले के खेल प्रेमियों के साथ जल्द बैठक आयोजित की जायेगी.