चित्रकला प्रतियोगिता में 100 प्रतिभागी हुये शामिल
नागरिक एकता मंच के तत्वाधान में प्रतियोगिता आयोजित
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गणतंत्र दिवस के 74वें पर्व पर नागरिक एकता मंत्र के बैनर तले चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां अलग-अलग वर्गों में 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कोविड नियमो का पालन करते हुये प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय हर घर तिरंगा रहा. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा रही. उन्होंने बच्चों आगे बढऩे की सीख देते हुये अपने हुनर से क्षेत्र के साथ देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी. चित्रकला उत्सव के संयोजक, मूर्तिकार व चित्रकार किशोर शर्मा ने बच्चों से कहा कि चित्रकला केवल कला नहीं है यह योग है और जहां योग है वहाँ शारीरिक तथा मानसिक विकास भी होता है. बच्चों के सृजनात्मक पहलू को उभारने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिससे बच्चों के अंदर की कला से परिचित कराना है.
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. 9 से 12 वर्ग में उत्कृष्ट कृतियों से विधि सिंह, भाविक राजपूत, लावण्या सोनी और रुही वर्मा रही वहीं 1 से 5 वर्ग में सिद्धि दुबे, धान्या जंघेल, लीभा सोनी व उदय जयदेव अग्रवाल रहे. अक्ष सिंग, श्रद्धा जंघेल, तृप्ति पटेल और रेशम कुंजाम वर्ग 6 से 8 के श्रेष्ठ कृतियों में रही. कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ.रवि नारायण गुप्ता ग्राफिक्स विभाग एवं डॉ.छगेंद्र उसेंडी मूर्तिकला विभाग सहायक प्रध्यापक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ रहे. उत्सव के दानदाताओं में नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, एनसीडब्ल्यूसी के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन, विधायक प्रतिनिधि शिरीष मिश्रा, जफर उल्लाह खान, प्रधानपाठक दीपक नेवार व जितेश जैन रहे.