चालानी कार्रवाई के नाम पर लुट, भाजपा नेता ने ट्रैफिक पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही चालानी कार्रवाई को लेकर भाजपा जिला मंत्री शशांक ताम्रकार ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है।

उन्होंने पुलिस की कार्यशैली को अत्याचारी बताते हुए कहा कि चालान के नाम पर न केवल आम नागरिकों को परेशान किया जा रहा है बल्कि महिलाओं के साथ अमर्यादित और असंवेदनशील व्यवहार भी सामने आ रहा है। शशांक ताम्रकार ने बताया कि बिना महिला पुलिसकर्मी की उपस्थिति के महिला चालकों पर कार्रवाई की जा रही है जिससे सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को अपमान और असहजता का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत पत्र भी सौंपा है। धरने पर बैठे भाजपा नेता पुलिस की कार्यशैली के विरोध में श्री ताम्रकार ने दोपहर में सड़क पर धरना देकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि चालान के नाम पर मनमानी की जा रही है जिसमें कई बार ₹500 तक की वसूली की जाती है जबकि चालान बुक पर केवल ₹300 अंकित होता है। यह पारदर्शिता के खिलाफ है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है।महिलाओं की गरिमा को ठेस
शशांक ताम्रकार ने कहा कि पुलिस का रवैया विशेष रूप से महिलाओं के प्रति बेहद असंवेदनशील है। कार्रवाई के दौरान बिना महिला स्टाफ के महिलाओं को रोकना, तेज आवाज में डांटना, और सार्वजनिक रूप से अपमानित करना किसी भी सभ्य समाज के लिए स्वीकार्य नहीं है।
तेज रफ्तार पर चुप्पी, आम जनता पर सख्ती
उन्होंने यह भी कहा कि जबकि पुलिस चालानी कार्रवाई में व्यस्त है, वहीं शहर के आंतरिक हिस्सों में तेज रफ्तार से बाइकर्स खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिन पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही।
भाजपा नेता ने प्रशासन से की मांग
चालानी कार्रवाई के दौरान महिला पुलिसकर्मी की उपस्थिति अनिवार्य की जाये, ट्रैफिक कार्रवाई चिन्हांकित क्षेत्रों में हो जिससे आम नागरिकों और खासकर महिलाओं को बेवजह परेशान न होना पड़े और पुलिस को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिये विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाएये। उन्होंने कहा कि यह शिकायत किसी व्यक्तिगत लाभ या चालान से बचने के लिये नहीं बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक और महिला सम्मान की रक्षा के लिये की गई है।