Advertisement
KCG

चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे वन कर्मचारी

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. चार सूत्रीय मांगों को लेकर वन कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया है. छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के बैनर तले केसीजी जिला के संगठित वन कर्मचारियों ने खैरागढ़ के सिविल लाइन स्थित फॉरेस्ट ऑफिस के पास अपने औचित्य पूर्ण मांगों को लेकर अनशन शुरू की है. वन कर्मचारियों की मांग है कि लघु वन उपासक संघ में वर्ष 2009 में उपवन क्षेत्रपाल के 180 पद स्वीकृत किए गए थे लेकिन इसे विलुप्त कर 180 पदों पर संविदा भर्ती की जा रही है. इससे कर्मचारियों की पदोन्नति प्रभावित होगी इसलिए

छत्तीसगढ़ शासन को इसे तत्काल निरस्त करना चाहिए. वन विभाग के कर्मचारी 24 घंटे कार्य करते हैं इसलिए बीएफओ (वनरक्षक) को 24 सौ, सीएफओ (वनपाल) को 28 सौ और एससीएफओ (उप वनक्षेत्रपाल) को 42 सौ रू नया ग्रेड पे स्वीकृत किया जाए. वन विभाग का विभागीय सेटअप विगत 15-20 वर्षों से पुनरीक्षित नहीं किया गया है जिसके कारण कार्य क्षेत्र एवं कर्मचारियों की संख्या में असंतुलन है व वन्य प्राणियों की सुरक्षा भी प्रभावित हो रही है इसलिए वन विभाग का पुनरीक्षित सेटअप तत्काल लागू किया जाना चाहिए वहीं वंरक्षकों की वेतन विसंगति को लेकर पूर्व में तय वेतनमान को मान्य किया जाना चाहिए और वित्त विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के समस्त कोष लेखा एवं पेंशन समस्त जिला कोषालय को इस दिशा में निर्देशित कर कार्रवाई की जानी चाहिए. आंदोलनरत कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों की पूर्ति नहीं होने तक अनवरत अनशन जारी रखने की मंशा जाहिर की है. इस दौरान संभागीय सचिव हर्ष बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार पटले, जिला उपाध्यक्ष रूपेंद्र कुमार साहू, जिला सचिव शेख सफी, खैरागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अशद उल हक, छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष गीताराम चंद्रवंशी, साल्हेवारा ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू, गंडई ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े वन कर्मचारी मौजूद थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page