चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण में शामिल हुए शिक्षक
नई शिक्षा नीति के तहत प्राप्त किया प्रशिक्षण
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों के लिये एफएलएन पर आधारित चार दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण बलदेवपुर जोन में 13 जून को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के आखिरी दिन जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, बीईओ नीलम राजपूत, बीआरसी सुजीत चौहान, कन्हैया पटेल ने प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न जानकारी दी। प्रशिक्षण में बलदेवपुर जोन में 13 संकुल के 65 प्राथमिक शाला में पहली, दूसरी एवं तीसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों ने चार दिन भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी द्विवेदी ने कहा कि एफएलएन के लक्ष्य को सभी शिक्षक अपेक्षित दक्षता ईमानदारी के साथ गुणवत्तापूर्ण हासिल करेंगे। लक्ष्य को सभी गंभीरता पूर्वक समझे एवं अपने स्कूल में शिक्षण कार्य करे। बीईओ नीलम राजपूत ने एफएलएन की गंभीरता एवं शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी निर्देश के साथ शत प्रतिशत दाखिला के लक्ष्य को पाने पर प्रकाश डाला। बीआरसी सुजीत चौहान द्वारा प्रशिक्षण के दौरान लगातार प्रशिक्षण केन्द्र पहुँच प्रशिक्षणार्थियों को एफएलएन के महत्व एवं आवश्यक जानकारी पर चर्चा की। एपीसी आत्मा राम साहू ने एफएलएन से बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की। प्रशिक्षण में विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में प्रशिक्षणार्थिंयों शिक्षकों ने हर्ष जताया।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षक एसआरजी दूजराम साहू, डीआरजी बैनदास साहू, राम लाल साहू एवं गिरवर बंजारे ने रोजाना प्रशिक्षण को सफल रूप से संचालित किया।
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को गर्मी से बचाने के लिये पर्याप्त व्यवस्था बनाये जाने पर अधिकारियों ने भी खुशी जताई। जोन प्रभारी यशवंत ठाकुर एवं चंद्रभान साहू प्रभारी प्राचार्य बलदेवपुर के द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी।