चाकू दिखाकर डराने वाला आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सार्वजनिक स्थल पर लोगों को चाकू दिखाकर डराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार छुईखदान पुलिस को सूचना मिली कि उदयपुर निवासी आरोपी हमीद खान उर्फ दादू पिता सलीम खान उम्र 33 साल गांव में ही सार्वजनिक स्थल पर चाकू दिखाते हुये लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में छुईखदान पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया जिसे न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड में सलोनी खैरागढ़ जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, सउनि असुवन वर्मा, प्रआर मुनेन्द्र सिंह ठाकुर, अख्तर बेग मिर्जा व आरक्षक विनोद पोर्ते की सराहनीय भूमिका रही।