Advertisement
KCG

लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे बाजार अतरिया, ली सामाजिक पदाधिकारियों की बैठक

सत्यमेव न्यूज/ (सुरेश वर्मा)बाजार अतरिया . प्रदेश लोधी समाज का प्रदेश स्तरीय बैठक ग्राम बाज़ार अतरिया के अवंती स्कूल परिसर में आयोजित हुआ जहाँ प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी के गठन के पश्चात प्रथम बैठक आहूत की गई. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के नवीन जिला के बाज़ार अतरिया में रखा गया जहाँ प्रदेश अध्यक्ष का आगमन हुआ जो कि बाजार चौक पहुंचते ही आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया. 20 मार्च वीरांगना अवंतिबाई लोधी बलिदान दिवस के रूप मनाया जाने को लेकर कार्यक्रम सफल बनाने सभी विभिन्न मुख्य विषयो पर चर्चा व रूपरेखा तैयार किया गया. कार्यक्रम पहले से धमधा ब्लॉक ग्राम अछोली मैदान मे तय किया जा चूका है सभी जिलों के प्रभारी नियुक्त किया गया जो कार्यक्रम को सफल बनाने कि महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिया गया है जिसमें कार्यक्रम व्यवस्था, मंच संचालन, पार्किंग व्यवस्था एवं खाना व्यवस्था सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम करेंगे. सभी अपने-अपने सर्किल जाकर प्रचार-प्रसार सहित बैठके लेंगे. बैठक मे प्रदेश लोधी समाज के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, प्रदेश महामंत्री घनश्याम कौशिक, प्रदेश अंकेक्षक विमल पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु लोधी, प्रदेश संगठन मंत्री जीवन कौशिक, प्रदेश महिला अध्यक्ष दशमत जंघेल, प्रदेश संरक्षकगण कोमल जंघेल पूर्व विधायक, मोहन उपारकर, किशोर वर्मा, प्रेम सिंह जंघेल, विश्वनाथ सिंगौर, राजनादगांव जिला अध्यक्ष उत्तम जंघेल, दुर्ग जिलाध्यक्ष बनाऊ राम वर्मा, रायपुर जिलाध्यक्ष अधीन जंघेल, बिलासपुर जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद वर्मा एवं बेमेतरा जिलाध्यक्ष गोवेन्द्र पटेल सहित प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव, कार्यकरणी सदस्य, सभी जिलों के सर्किल अध्यक्ष, व समाज के सभी वरिष्ठ कनिष्ठ सामजिकबंधु द्वारिका कौशिक, नरेंद्र जंघेल, सुरेश सिंगौर, बसंत सिंगौर, रवि सिंगौर, कामता सिंगौर, प्रकाश जंघेल, संजय पटेल, प्रकाश पटेल, बीरेंद्र लोधी, राधेलाल वर्मा, यशवंत वर्मा, सन्नी वर्मा व भूपेंद्र चंदेल, मौजूद रहे. बैठक के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरी टीम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया.

20 मार्च को वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की स्मृति में बलिदान दिवस के रूप में प्रदेश स्तरीय आयोजन होगा. आयोजन धमधा ब्लॉक के अछोली गांव के मैदान में रखा गया है जिसको लेकर पूरे प्रदेश स्तर के पदाधिकारी एवं संगठन के कार्यकर्ता सहित सामाजिक बंधुओ द्वारा बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयार किया गया है. आयोजन के लिए सबकी सहमति बनी हुई है एवं सबको जिम्मेदारी भी दी गई है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page