Advertisement
पॉलिटिक्स

संघर्षपूर्ण मुकाबले में खैरागढ़ से कांग्रेस की यशोदा नीलाम्बर वर्मा की जीत, अब तक अपराजित रहें भाजपा के विक्रांत सिंह का विजय अभियान थमा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विधानसभा आम चुनाव के बेहद रोचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में कांग्रेस की श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने जीत दर्ज की हैं, नेक-टू-नेक और कड़े मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह पहली बार चुनाव हार गए हैं. खैरागढ़ में कुल 21 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने 5421 वोट की बढ़त बनाई है वहीं डाक मत पत्रों में भी कांग्रेस ने 76 वोट की बढ़त ली है. इस महत्वपूर्ण बढ़त के बाद कांग्रेस की जीत खैरागढ़ में सुनिश्चित हो गई है और खैरागढ़ कांग्रेस में जश्न का माहौल है. कांग्रेस पदाधिकारियों व यशोदा समर्थकों ने आतिशबाजी कर मिठाईयां बाटी है, वहीं इस जश्न के बीच अधिकांश कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ से भूपेश सरकार की विदाई का दुःख भी जताया है.भाजपा ने हार स्वीकार की, जिला अध्यक्ष ने कहा छत्तीसगढ़ में नई सरकार के साथ करेंगे जनकल्याणकारी काम

खैरागढ़ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने हार स्वीकार करते हुए भाजपा की नई सरकार में नये सिरे से जनकल्याणकारी कार्य करने की बात कही है. प्रतिक्रिया देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा हैं कि खैरागढ़ की जनता का निर्णय सिरोधार्य है, हम अपनी नई सरकार में नए सिरे से जनकल्याणकारी कार्य करेंगे और जनता का विश्वास जीतकर आगामी सभी चुनाव जीतेंगे.खराब हुए ईवीएम मशीनों की वीवीपीएटी से गिनती के बाद कम या ज्यादा हो सकते हैं जीत के आंकडेतकनीकी कारणों से खराब हुई 8 बूथों के ईवीएम मशीनों की वीवीपीएटी से गिनती जा रही है. बूथ क्र.22 कोसमर्रा, बूथ क्र.47 कटंगी, बूथ क्र.45 बिरखा, बूथ क्र.74 कोपेभांठा, बूथ क्र.121 कुकुरमुड़ा, बूथ क्र.145 बाईकटोरी, बूथ क्र.175 सूराडबरी और बूथ क्र.273 ग्राम मुड़भादुर में ईवीएम मशीन में खराबी आने के कारण वीवीपीएटी से गिनती समाचार लिखे जाने तक जारी है, इन बूथों के नतीजे के बाद कांग्रेस के जीत के आंकड़े कम या ज्यादा हो सकते हैं.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page