
स्कूल में नहीं हो रही अंग्रेजी की पढ़ाई
सत्यमेव न्यूज के लिये मनोहर सेन छुईखदान। ग्राम पंचायत साखा के सरपंच कपिनाथ महोबिया ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर ग्राम के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक की संलग्नता समाप्त करने एवं विद्यालय में नए शिक्षक की तत्काल नियुक्ति की मांग की है। सरपंच द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि शिक्षक अमित कुमार महोबिया को विगत 4–5 वर्षों से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय छुईखदान में संलग्न कर दिया गया है। उनके स्कूल से अनुपस्थित रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई विशेषकर अंग्रेजी विषय की शिक्षा पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। ग्रामीणों और पालकगणों ने इस स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। सरपंच ने पत्र में कहा है कि संबंधित शिक्षक का वेतन शिक्षा विभाग से आहरित हो रहा है जबकि वे कार्य राजस्व विभाग में कर रहे हैं जिससे शिक्षा विभाग पर अनावश्यक वित्तीय भार पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि या तो शिक्षक को मूल पद पर भेजा जाए अथवा विद्यालय में किसी अन्य शिक्षक की नई नियुक्ति की जाए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। महत्वपूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 5 जून 2025 तक सभी संलग्न शिक्षकों की संलग्नता स्वमेव समाप्त मानी जानी थी किंतु आज तक उक्त शिक्षक की संलग्नता समाप्त नहीं की गई है। सरपंच कपिनाथ महोबिया ने कहा कि यह मामला बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ है। शासन तत्काल संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करे।