Uncategorized
ग्राम सभा में आवास प्लस सूची की दी गई जानकारी, हर घर तिरंगा अभियान पर बनी योजना

सत्यमेव न्यूज जालबांधा. ग्राम पंचायत जालबांधा में आयोजित ग्राम सभा में ‘आवास प्लस’ योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के नामों की जानकारी ग्रामवासियों को सार्वजनिक रूप से दी गई। सभा में ग्रामीणों को बताया गया कि जिनके नाम इस सूची में शामिल हैं वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
सभा के दौरान आगामी हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी विशेष चर्चा हुई। ग्रामीणों से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की गई जिससे राष्ट्रीय पर्व को गरिमामय तरीके से मनाया जा सके। ग्राम सभा में सरपंच संतोषी जयराम वर्मा, सचिव दुलार कोसरे, रोजगार सहायिका, पंच बीरेंद्र बंजारे, विधायक प्रतिनिधि रिंकू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।