गौ सेवा समिति के तत्वाधान में 1008 पार्थिव शिवलिंगों का हुआ रूद्राभिषेक
फतेह मैदान में लगी रही भक्तों की भीड़
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गौ वंशों की सेवा के लिये निरंतर कार्यरत श्रीराम गौ सेवा समिति व जगन्नाथ सेवा समिति के संयोजन में 1008 पार्थिव शिवलिंगों का रूद्राभिषेक किया गया. नगर के फतेह मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. रतनपुर के सृजन महाराज के मार्गदर्शन में शाम के समय हनुमान चालीसा पाठ किया गया तत्पश्चात 1008 परिवारों के द्वारा विधि विधान से पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक किया गया जिसके बाद देर रात महाआरती की गई. बता दे कि श्रीराम गौ सेवा समिति द्वारा बीते दो सालों से पार्थिव शिवलिंगों के रूद्राभिषेक का आयोजन कराया जा रहा है, इस वर्ष छुईखदान के जगन्नाथ सेवा समिति ने भी सहयोग प्रदान किया जिसके चलते शिवलिंगों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली.
पहली बार फतेह मैदान में हुआ विशाल आयोजन
ज्ञात हो कि यह पहली बार है जब नगर के फतेह मैदान में विशाल रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया. हालांकि बीते वर्ष भी इसका आयोजन किया गया था लेकिन उस समय इतनी भीड़ नहीं थी जितनी भीड़ इस वर्ष देखने को मिली. रूद्राभिषेक के लिये गौ सेवा समिति सदस्यों द्वारा पूजन सामग्री की व्यवस्था पंडाल में की गई थी लेकिन पंजीकृत भक्तगण निर्धारित परिधान में अभिषेक के लिये लोटा, बाल्टी व परात स्वयं लेकर पहुंचे थे. गंगा आरती की तर्ज पर पांच ब्राम्हणों द्वारा महाआरती की प्रक्रिया पूरी कराई गई. रूद्राभिषेक के आयोजन के लिये मैदान स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया था. मैदान के बीच में शिवलिंग रखकर दीपों से सजावट की गई और चारों तरफ लाइटिंग के साथ रंग-बिरंगे पर्दे भी लगाये गये थे. रूद्राभिषेक से पहले विभाष पाठक द्वारा शिवभजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई.
घायल विधायक पुत्र के स्वास्थ्य लाभ के लिये कराया जाप
कार्यक्रम में बीते दिनों जगदलपुर से वापसी के दौरान रोड एक्सीडेंट में घायल विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर महामृत्युंजय का जाप भी कराया गया जिसके चलते रूद्राभिषेक के आयोजकों की सराहना हो रही है. इस दौरान जिपं उपाध्यक्ष विक्रंात सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, समाजसेवी सर्वेश सिंह, संजीव दुबे, मारूति शास्त्री, कमलेश रंगलानी, गोविंद सोनी, अमन पटवा, गुलशन भगत, आकाश भगत, शिवम ताम्रकार व करण यादव सहित श्रीराम गौ सेवा समिति व जय जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्य मौजूद थे.