Uncategorized

गौ विज्ञान परीक्षा 2025 का आयोजन कल

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में गौ विज्ञान परीक्षा 2025 के प्रथम चरण का आयोजन 19 जनवरी को किया जाएगा जिसे गौ सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर जिले के 180 विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के कुल 3690 विद्यार्थी परीक्षा में सहभागिता करेंगे। इनमें ग्रुप-ए कक्षा 6 से 8 के 2313 विद्यार्थी ग्रुप-बी कक्षा 9 से 12 के 1268 विद्यार्थी तथा ग्रुप-सी महाविद्यालय स्तर के 109 विद्यार्थी शामिल हैं। परीक्षा की सुचारु व्यवस्था प्रश्नपत्र वितरण एवं आगामी चरणों की कार्ययोजना को लेकर छुईखदान विकासखंड में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला नोडल व वरिष्ठ शिक्षक मनोहर चंदेल, विकासखंड नोडल चेतराम वर्मा तथा परीक्षा प्रभारी दिव्यांश यदु की उपस्थिति में आवश्यक दिशानिर्देश दिए गये। निर्देशानुसार 19 जनवरी को प्रत्येक शैक्षणिक संस्था में परीक्षा के साथ साथ लगभग दो से ढाई घंटे का संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संस्था की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष प्राचार्य समाजसेवी जनप्रतिनिधि अथवा संतों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान गौवंश से ही होगा पंच परिवर्तन विषय पर संक्षिप्त उद्बोधन के पश्चात विद्यार्थियों को गौ सेवा का संकल्प दिलाया जाएगा।

इस अवसर पर श्री सुरभ्यै नमः मंत्र का 108 बार जप हवन एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन कर विद्यार्थियों को गौ सेवा के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम उपरांत गौ विज्ञान परीक्षा की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। साथ ही कार्यक्रम की प्रेस विज्ञप्ति जारी करने तथा फोटो व वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करने का आग्रह भी किया गया है। गौ विज्ञान परीक्षा तीन श्रेणियों में आयोजित होगी। ग्रुप ए एवं ग्रुप बी की परीक्षा अवधि 1 घंटा 30 मिनट तथा ग्रुप सी की परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं अध्ययन के लिये गौ-विज्ञान ग्रंथ प्रदान किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को प्रांत जिला एवं संस्था स्तर पर नगद पुरस्कार एवं गौ-उत्पाद किट प्रदान किए जाएंगे। प्रांत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹51,000 नगद एवं गौ उत्पाद किट, द्वितीय को ₹31,000 नगद एवं गौ उत्पाद किट तथा तृतीय को ₹11,000 नगद एवं गौ उत्पाद किट प्रदान किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम को ₹3,100, द्वितीय को ₹2,100 तथा तृतीय को ₹1,100 नगद राशि के साथ गौ-उत्पाद किट दी जाएगी। विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक पंचगव्य उत्पाद किट पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी साथ ही किचन गार्डन निर्माण के आधार पर विद्यार्थियों को बोनस अंक भी प्रदान किए जाएंगे। आयोजकों ने जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक सहभागिता से ही गौ सेवा का यह अभियान सफल एवं सार्थक सिद्ध होगा।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page