
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। शासन द्वारा संचालित गौधाम संचालन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्राप्त आवेदनों के अनुमोदन के लिये जिला स्तरीय एवं दोनों विकासखण्ड स्तरीय समितियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम पटेल, जिला पशुधन विकास विभाग, कृषि विभाग के अधिकारी एवं संबंधित समिति सदस्य उपस्थित रहे। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि गौधाम संचालन का उद्देश्य केवल गौवंश की सुरक्षा नहीं बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना एवं जैविक खेती को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रत्येक गौधाम का संचालन पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से किया जाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम पटेल ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया जा रहा है और स्थलीय निरीक्षण के बाद अंतिम अनुमोदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि गौधामों में गौवंश के आहार के लिए किसानों को पैरा दान के लिए जागरूक किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष जनजागरूकता अभियान चलाकर किसानों को प्रेरित किया जाएगा। समिति सदस्यों ने गौधामों में पैरा कुट्टी मशीन की व्यवस्था का भी सुझाव दिया जिससे आहार तैयार करने में सुविधा होगी। बैठक के समापन पर कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने कहा कि गौधाम योजना ग्रामीण जीवन, पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक स्वावलंबन से जुड़ी है। इसके सफल संचालन में पंचायत प्रतिनिधियों, किसानों और समाज का सहयोग अहम होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौधामों की नियमित निगरानी कर आवश्यक सुधारात्मक कदम सुनिश्चित किए जाएं।
