राजा देवव्रत सिंह की प्रतिमा का अनावरण कल

प्रभारी मंत्री करेंगे प्रतिमा का अनावरण
सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहेंगे मौजूद

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. राजा देवव्रत की प्रतिमा का अनावरण कल लोगों के जनभावनाओं के अनुरूप दशहरे से पहले प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद संतोष पांडेय करेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष व जिपं सभापति घम्मन साहू, जिपं सभापति विप्लव साहू मौजूद रहेंगे। नपा अध्यक्ष के रूप में गिरजा चंद्राकर के मनोनीत होने के बाद आयोजित नपा परिषद की विशेष बैठक में प्रभारी मंत्री के हाथों स्व.सिंह की प्रतिमा अनावरण संबंधी पारित प्रस्ताव अनुसार कार्यक्रम तय किया गया है।
विजयादशमी से पहले अनावरण की हो रही थी मांग
प्रतिमा अनावरण को लेकर नगर पालिका की लेटलतीफी से नाराज राजा देवव्रत सिंह के कट्टर समर्थक मनराखन देवांगन ने गांधी जयंती के दिन कांग्रेसियों सहित गणमान्य नागरिकों को एकत्र कर अनावरण कार्यक्रम तय करने में नगर पालिका की लेटलतीफी पर नाराजगी जाहिर कर हस्ताक्षर अभियान के रूप में मुहिम चलाई और महज 24 घंटे बाद जिले भर के सैकड़ों देवव्रत सिंह के समर्थकों के साथ पांच हजार से ज्यादा लोगों का हस्ताक्षर पत्र कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को सौंपकर दशहरे के पूर्व प्रतिमा अनावरण की मांग की थी। प्रभारी मंत्री के हाथों अनावरण कार्यक्रम तय होने से प्रसन्न देवांगन ने कहा कि आखिरकार जनभावनाओं के अनुरूप दशहरे से पहले राजा की प्रतिमा का अनावरण उनके सभी समर्थकों के लिये खुशी का अवसर है।