Advertisement
KCG

गोदरी में सेवानिवृत प्रधानपाठक को दी गई विदाई

सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोदरी के प्रधान पाठक नारायण राम जंघेल को सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई दी गई। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा श्री जंघेल का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत श्री जंघेल 24 जुलाई 1982 से बतौर शिक्षक कार्यरत रहें और कुल 42 वर्ष इन्होंने शिक्षकीय सेवा करते हुए छात्रों को अध्ययन अध्यापन करते जीवन समर्पित किया। इस बीच वे बच्चों के शिक्षा व सर्वांगीण विकास के साथ खेलकूद के क्षेत्र में जिला स्तर तक पहुंचाने का अथक प्रयास किया साथ ही गीत-संगीत के क्षेत्र में भी गीत कविता सिखाने में प्रयास किया। विदाई समारोह में प्रमुख रूप से संकुल समन्वयक कमल वर्मा, पवन कुमार वर्मा अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, शिक्षक भगत राम वर्मा, सरिता गायकवाड, संध्या साहू, शेषनारायण राजपूत, चंद्रेश कुमार वर्मा, परमानंद चंदेल, माखनलाल साहू, महेंद्र कुमार देवांगन, टार्जन वर्मा, करनलाल वर्मा, दीपचंद गुप्ता, अमेरिका वर्मा, दाताराम सावरकर, हुलास वर्मा, मालती बाई, धनमत बाई, लक्ष्मण राम यादव, उत्तम निषाद दिनेश वर्मा एवं टांकेश्वर वर्मा सहित सभी स्कूल के बच्चे पलक गण सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page